Tuesday, November 1, 2016

लालू-नीतीश को शहीदों के परिजनों की चिंता नहीं : पप्‍पू यादव

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि सीमा पर बिहार के सैनिक शहीद हो रहे हैं और उनके परिजनों के आंसू पोंछने की फुर्सत राजद प्रमुख लालू यादव व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के पास नहीं है। http://bit.ly/2eWUFGr


सांसद श्री यादव ने जम्‍मू कश्‍मीर के उधमपुर के शहीद हुए वैशाली जिले की गोविंदपुर पंचायत के चखजे गांव के निवासी शहीद राजीव कुमार राय के परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्‍त परिवार के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने शहीद की दोनों बेटियों की शादी के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही बच्‍चों की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।


उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि सत्‍तारूढ़ राजद व जदयू के नेताओं को बिहार की कोई चिंता नहीं है। गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर लोग मारे गए। छपरा में सांप्रदायिक हिंसा फैली, लेकिन दोनों भाइयों ने पीडि़तों का दर्द बांटने की कोशिश नहीं की।


सांसद ने कहा कि लालू यादव व नीतीश कुमार को सिर्फ अपनी सत्‍ता चिंता की चिंता है। अपराधियों को सत्‍ता का संरक्षण प्राप्‍त है। यही कारण है कि बिहार में अपराध चरम पर है और कानून व्‍यवस्‍था मजाक बन गयी है। उन्‍होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) जनता के मान-सम्‍मान और स्‍वाभिमान के लिए राज्‍यव्‍यापी अभियान चलाएगी।

Tuesday, December 22, 2015

अपराध पर काबू पाने में नाकाम बिहार सरकार-सीमा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना ने कहा है कि बिहार में बढ़ते अपराध पर काबू पाने में राज्य सरकार लगातार नाकाम साबित हो रही है। एक ओर तो अपराधी बेखौफ होकर जुर्म कर रहे हैं और दूसरी ओर, अपराध पर रोक लगाने के सरकारी दावों में कोई कमी नहीं है। सच्चाई तो ये है कि सरकार और पुलिस-प्रशासन के पास अपराध नियंत्रण को लेकर कोई कारगर योजना व इच्छाशक्ति नहीं है।


रालोसपा सचिव ने कहा कि मुज़फ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक युवा कारोबारी विक्की कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। वो बेल्ट बेचने का काम करके किसी तरह रोजी-रोटी चला रहा था, लेकिन अपराधियों ने उसे भी नहीं बख्शा। इसी तरह बाढ़ में एक स्कूली छात्रा को अगवा कर लिया गया। इस तरह की घटनाएं अब बिहार के लिए रोजमर्रा की बात हो चुकी हैं। सबसे बड़ी चिंता तो ये है कि इन वारदातों के बाद आरोपियों की धर-पकड़ भी नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों में डर बढ़ रहा है और आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

रालोसपा सचिव ने कहा कि विकास और सुशासन के लिए एक भयमुक्त समाज का होना जरूरी है। बिहार सरकार जब इसी में नाकाम हो रही है तो राज्य के विकास के लिए क्या काम करेगी? बिना कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाए बिहार में उद्योग-धंधों का विकास कैसे संभव हो सकेगा? मौजूदा मुख्यमंत्री दस साल से इस पद पर हैं, लेकिन दस कंपनियां भी बिहार में निवेश के लिए आगे नहीं आईं तो इसका सबसे बड़ा कारण कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर राज्य सरकार की नाकामी ही है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को सिर्फ विपक्ष के आरोप करार देकर पल्ला झाड़ने से राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती। 

भगवान सिंह कुशवाहा बने जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष

जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने जन अधिकार पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया है। पुनर्गठित कार्यकारिणी में पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा को नया प्रदेश अध्‍यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि एजाज अहमद को प्रधान महासचिव बनाया गया है। पत्रकार श्‍याम सुंदर यादव समेत 3 लोगों को प्रवक्‍ता बनाया गया है।

सांसद पप्‍पू यादव द्वारा जारी सूची के अनुसार, 9 पूर्व विधायक समेत 15 लोगों को उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। पूर्व विधायक कृष्‍णनंदन यादव, सुरेश मेहता, दाउद अली, सुनील कुमार पुष्‍पम, ब्रजनंदन यादव, दिलीप यादव, जाकिर हुसैन, पप्‍पू खान और मो रुकमुद्दीन को उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही जवाहर प्रसाद सिंह, गुरुदेव पोद्दार, प्रमोद नारायण सिंह, सूर्यनारायण सहनी, युगेश्‍वर राय और शिवनाथ उर्फ बबन यादव को भी उपाध्‍यक्ष की जिम्‍मेवारी सौंपी गयी है। अजीत झा को कोषाध्‍यक्ष बनाया गया है। प्रवक्‍ता के रूप में सुहेली मेहता, राजीव कुमार और श्‍याम सुदंर यादव को मनोनीत किया गया है। इसके अलावा 45 महासचिव, 59 सचिव भी मनोनीत किये गए हैं।



नयी प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी करने के बाद संरक्षक श्री यादव ने कहा कि पार्टी के जनाधार विस्‍तार और संगठन की मजबूती के लिए गांव-गांव तक आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि पार्टी की नयी कार्यकारिणी पूरी निष्‍ठा और मेहनत के साथ पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देगी। 


Monday, December 21, 2015

सांसद रंजीत रंजन ने किसानों की समस्‍या को लोकसभा में उठाया

पटना। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने धान की न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 1800 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग सरकार से की है। लोकसभा में शून्‍यकाल के दौरान उन्‍होंने इस मामले को उठाते हुए कहा कि इस वर्ष किसानों को सुखाड़ का सामना करना पड़ा है। उनकी माली हालत खराब हो गयी है। वैसी स्थिति में किसानों को लाभदायक मूल्‍य देना जरूरी है।
सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि पैक्‍स के माध्‍यम से धान खरीद छलावा साबित हो रही है। किसान कम कीमत में दलालों और बिचौलियों को धान बेचने को विवश हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने ग्रेड ए धान की न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 1410 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है और उस पर 300 रुपये प्रति क्विंटल राज्‍य सरकार बोनस दे रही है। लेकिन बिचौलिए धान को ए ग्रेड साबित करने में कई प्रकार का अड़ंगा लगाते हैं। इसका नुकसान किसानों को होता है। उन्‍होंने सुखाड़ को देखते हुए किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग भी की। 

धान खरीद घोटाले की हो सीबीआई जांच : पप्‍पू यादव


पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने बिहार में हुए धान खरीद घोटाले की सीबाआई जांच की मांग की है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि कैग ने धान खरीद में घोटाले का खुलासा किया है। इसलिए किसानों के हित में मामले की सीबीआई जांच जरूरी है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार ने मील मालिकों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के साथ  धोखाधड़ी की और किसानों के उत्‍पाद की कीमत नहीं चुकायी गयी। इसमें 40 हजार करोड़ रुपये की घोटाले की बात कैग ने कही है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री से पूर्णिया स्थित हवाई अड्डा को व्‍यावसायिक दृष्टि से खोलने की मांग की और इस संबंध में वायु सेना के नियंत्रणाधीन चुनापुर हवाई अड्डा को एनओसी प्रदान करने का आग्रह किया। सांसद ने कहा कि  पूर्णिया स्थित हवाई अड्डा को व्‍यावसायिक इस्‍तेमाल से कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के साथ पूरे उत्‍तर बिहार को  देश के अन्‍य हिस्‍सों से वायुमार्ग से जोड़ना सुलभ हो जाएगा।
सांसद श्री यादव ने सहरसा में तेल एव प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रस्‍तावित गैस रिफिलिंग प्‍लांट लगवाने का आग्रह भी किया। केंद्र सरकार बिहार में तीन और गैस रिफिलिंग प्‍लांट लगाने की योजना बना रही है। इसमें एक प्‍लांट सहरसा में लगवाने की मांग की। उन्‍होंने सहरसा में यूनानी और होम्‍योपैथी चिकित्‍सा का आधुनिक केंद्र खोलने की मांग भी की। पप्‍पू यादव ने जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव और पूर्व सांसद सुभाष प्रसाद यादव की सुरक्षा एक्‍स श्रेणी से बढ़ाकर वाई श्रेणी करने का आग्रह किया। उन्‍होंने सहरसा के बंगाली मार्केट में सड़क ऊपरी पुल बनवाने की मांग भी की। सांसद ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह 5 हजार रुपये करवाने की मांग की। 

Tuesday, November 24, 2015

चूहा-बिल्लीा का खेल खेल रहे हैं केजरीवाल व नीतीश : पप्पूे यादव

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार चूहा-बिल्‍ली का खेल खेल रहे हैं। केजरीवाल ने बिहार और बिहारियों के स्‍वाभिमान को अपमानित किया है। नीतीश कुमार को केजरीवाल की टिप्‍पणी का जबाव देना चाहिए।
आज पटना में पत्रकार वार्ता में उन्‍होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) नीतीश सरकार के सकारात्‍मक व विकासात्‍मक कार्यों में पूरा सहयोग करेगी, लेकिन जन विरोधी नीतियों का विरोध करेगी। विधान सभा चुनाव में पार्टी की हार की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि पराजय की मुख्‍य वजह पार्टी की दुविधा और पार्टी के खिलाफ दुष्‍प्रचार रही।
श्री यादव ने कहा कि चुनाव में विकास का मुद्दा गौण हो गया था। नीतीश कुमार की सोशल इंजीनियरिंग और उनकी रणनीति की वजह से महागठबंधन की जीत हुई। इसके साथ ही एनडीए के घटक दल आपस में वोटों को ट्रांसफर करवाने में विफल रहे। इसका लाभ नीतीश कुमार को मिला। उन्‍होंने कहा कहा कि बिहार में भाजपा मजबूत विपक्ष की भूमिका निर्वाह करने में सक्षम नहीं है। जनता ने जन अधिकार पार्टी (लो) के प्रति अपना भरोसा जताया है और पार्टी उन उम्‍मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। पार्टी संसद से सड़क तक पार्टी ईमानदार विपक्ष और मजबूत विकल्‍प के लिए संघर्ष करती रहेगी।
पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि पार्टी 5 दिसंबर को नई दिल्‍ली में कोर कमेटी की बैठक करेगी और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। 15 से 30 जनवरी तक जिलावार और प्रखंडवार बैठक की जाएगी। एसके मेमोरियल हॉल में कार्यकर्ता सम्‍मेलन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। पार्टी सदस्‍यता अभियान चलाएगी। उन्‍होंने कहा कि संगठनात्‍मक चुनाव और सदस्‍यता अभियान का संयोजक वरिष्‍ठ नेता रघुपति सिंह को बनाया गया। अगले वर्ष जून तक 25 लाख सदस्‍य बनाए जाएंगे, जबकि 2019 तक एक करोड़ सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है।
समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा तथा संचालन प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने किया। बैठक में पार्टी के सभी जिलाध्‍यक्ष, प्रत्‍याशी के अलावा उपाध्‍यक्ष बबन यादव, रघुपति सिं‍ह, पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व विधायक सील कुमार राय, अजय कुमार बुलगानिन, सुनील कुमार पुष्‍पम, पप्‍पू खान, ललन सिंह, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू, युवा परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष राजीव कुमार ने अपने - अपने विचार रखे। 











Monday, November 23, 2015

कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम से बातचीत

प्र.-नई सरकार विकास के दावे के साथ आयी है,क्या इस विकास में सांस्कृतिक विकास भी समाहित समझा जाय?
उ.-पूरी तरह से।हमारी विकास की अवधारणा बगैर संस्कृति के पूरी नहीं होती।आपने नीतीश सरकार का पिछला कार्यकाल भी देखा होगा,किस तरह समर्पित होकर संस्कृति के माध्यम से बिहार की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करने की कोशिश की गई थी।इस बार हमारी कोशिश बिहार की सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने की होगी।जैसे पिछली सरकारों की प्राथमिकता में संस्कृति थी,उसी तरह इस सरकार की प्रथमिकता में भी संस्कृति रहेगी।
प्र.-क्या कुछ नई योजनाओं के साथ आगे बढेंगे आप?
उ.-योजनाएं तो राज्य के लोगों की जरुरतों के अनुरुप बनेगी।सास्कृतिक क्षेत्र में जो लोग सक्रिय हैं उनकी राय भी हम लेंगे।हमारी कोशिश सांस्कृतिक क्रियाकलापों को राजधानी के प्रेक्षागृहों से आगे गांवों तक ले जाने की होगी।गांवों में सक्रिय और प्रतिभावान कलाकारों की पहचान के लिए हम पंचायतों का भी सहयोग लेंगे।हमारी कोशिश होगी कि गांवों में लोकगाथाओं लोकगीतों का जो एक सांस्कृतिक वातावरण बिहार की पहचान था,वह फिर से सजीव हो सके।
प्र.-क्या सरकार के स्तर से इस जमीनी परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है?
उ.-क्यों नहीं,संस्कृति तो हरेक गांव में जीवित है,जरुरत उसे सहयोग देने की है।हम गांव के लोगों के साथ मिल कर सहयोग करेंगे।संस्कृति को विकसित करने के लिए सबसे आवश्यक लोगों का सहयोग है।हम सर्वप्रथम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे।वास्तव में लोग ही बिहार की संस्कृति के वाहक होंगे।
प्र.-संस्कृति को लेकर शुक्रगुलजार,शनिबहार,कलामंगल जैसे कार्यक्रम पिछली सरकार की उपलब्धियों में शामिल रहे हैं।आप क्या कुछ नया करना चाहेंगे?
उ.-पिछली सरकार ने जो भी बेहतर शुरुआत की है,मैं उसे और बेहतर और जनोन्मुख बनाने की कोशिश करुंगा,ताकि अधिक से अधिक हमारे कलाकार लाभान्वित हो सकें और राज्य की संस्कृति को उन्नत बनाने में अपना योगदान दे सकें।हमारे पास प्रेमचंद रंगशाला है,भारतीय नृत्य कला मंदिर की कलादीर्घा है,कन्सर्ट हॉल है हम सबों के अधिकाधिक उपयोग का वातावरण बनाएंगे।
प्र.भारतीय नृत्य कला मंदिर पूरी तरह जर्जर हो चुका है,उसका मुक्ताकाश मंच भी खस्ता हाल है,क्या आपके समय में उसके बेहतरी की उम्मीद की जा सकती है?
उ.-अवश्य। मैं शीघ्र स्वयं भारतीय नृत्य कला मंदिर का निरीक्षण कर उसकी स्थिती के बारे में प्रस्ताव लाउंगा।हमारी कोशिश होगी कि कालिदास रंगालय की तरह न्यूनतम शुल्क पर रंगकर्मियों और प्रदर्श कलाकारों हेतु एक प्रेक्षागृह वहां निर्मित की जा सके।मुक्ताकाश मंच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कोशिश करुंगा,ताकि बडे से बडे कलाकारों को भी प्रदर्शन के लिए बिहार में असुविधा न हो।
प्र.-कला संस्कृति एवं युवा विभाग जीवन के कई पक्षों को समेटता है,आपका फोकस किस पर रहेगा?
हमारी चिन्ता में प्रदर्श कला भी रहेगी,चाक्षुष कला भी,रंगमंच भी,खेल भी पुरातत्व और संग्रहालय भी।सभी एक दूसरे से जुडे हैं,और सभी को हम साथ लेकर चलेंगे।खेल के क्षेत्र में हमारी कोशिश होगी कि गांवों में स्कूलों और पंचायतों के माध्यम से खेल सुविधाओं का विस्तार कराया जा सके,ताकि सही प्रतिभा को अवसर मिल सके।
प्र.-युवाओं के साथ आपका सीधा संपर्क रहा है,आप किस तरह उनका सहयोग चाहेंगे?
उ.-हमारा निवेदन होगा युवा बिहार के बदलाव को पहचानें और जिस उत्साह से उसे स्वीकार किया है,उसे कायम रखें।बिहार आपके कंधों पर ही बढ सकता है.हमेशा अपने राज्य को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें।सरकार की ओर से मैं विश्वास दिला सकता हूं,वह हमेशा आपके साथ रहेगी।

निरकुंश हो गयी नीतीश सरकार: पप्पू यादव

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के राज में पुलिस निरंकुश हो गयी है। पुलिस की मनमानी से आम आदमी का जीना दूभर हो गया। उन्‍होंने आज पटना में कहा कि वैशाली जिले के लालगंज में पुलिस ने लोगों के असंतोष को दबाने के लिए अंधाधुंध गोली बरसायीं, जिसमें एक युवक राकेश कुमार की मौत हो गयी। सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार प्रशासन लाठी-गोली से चलाते रहे हैं। नयी सरकार में इसकी आशंका और बलवती हो गयी है।

सांसद श्री यादव ने आज लालगंज के अताउल्‍लाहपुर गांव भी गए, जिस गांव का राकेश कुमार रहने वाला था। उन्‍होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। सांसद ने पुलिस फायरिंग और आगजनी के शिकार अन्‍य लोगों से भी मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सांसद ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप भी लगाया। उन्‍होंने पीडि़तों के लिए 50-50 रुपये के मुआवजे घोषणा भी की।

Saturday, March 3, 2012

होली पर रिलीज़ होगी कईसन पियवा के चरित्तर बा


भोजपुरी फिल्म जगत की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कईसन पियवा के चरित्तर बा होली के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी . बिहार में जहाँ इस फिल्म को हिंदी फिल्मो की जानी मानी वितरण कंपनी माँ सोना फिल्म्स रिलीज़ कर रही है वहीँ मुंबई में इसको भोजपुरी फिल्मो के नंबर वन वितरक प्रदीप भैया रिलीज़ कर रहे हैं. भोजपुरी ट्रेड में चर्चा का विषय बनी रही इस फिल्म पर भोजपुरी के दिग्गजों की निगाहें लगी हुई है क्योंकि विविधताओं से भारी इस फिल्म में जहाँ भोजपुरिया सुपर स्टार रवि किशन के दर्जनों रूप नज़र आयेंगे वहीँ मनोज पाण्डेय का एक्शन लोगो को आकर्षित करेगा. भोजपुरिया दर्शको की रानी यानी की रानी चटर्जी जहाँ रवि किशन के साथ नैन मटक्का कर रही है तो हॉट केक अंजना सिंह मनोज पांडे के साथ आँखे चार कर रही है . इन सबों के बीच शक्ति सिंह , संजय पाण्डेय , अयाज़ खान और हितेन पाण्डेय दोनों नायको की हेकड़ी को ठंढा करने के जुगत में लगे रहते हैं. माँ विन्ध्वासिनी विजन प्रस्तुत निर्मात्री नेहा तिवारी की इस फिल्म के निर्देशक हैं संतोष मिश्रा जिनके खाते में भोजपुरी की सर्वाधिक हिट फिल्मो का लेखन जुडा हुआ है. कईसन पियवा के चरित्तर बा का एक और मजबूत पक्ष है इसका संगीत जिसे संजोया है मधुकर आनंद ने . एक्शन , इमोशन , रोमांस और रोमाच से सजी इस फिल्म के बारे में रवि किशन का कहना है की भोजपुरी के तीसरे चरण में सफल हुई फिल्मो में यह फिल्म अग्रीम पंक्ति में शामिल होगी . बहरहाल होली के रंग के संग कईसन पियवा के चरित्तर का लोगो को बेसब्री से इन्तजार है.

रवि का आमंत्रण - साढ़े तीन बजे मुन्नी ज़रूर मिलना



बिहार के अख़बारों और जगह जगह लगे होर्डिंग और पोस्टर में इन दिनों एक विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमे कहा गया है सुपर स्टार रवि किशन का आमंत्रण - साढ़े तीन बजे मुन्नी ज़रूर मिलना . इस विज्ञापन को लेकर पूरे बिहार में चर्चा चल रही है. दरअसल फिल्म ‘प्राण जाई पर वचन न जाई-एक वादा’ इस साल होली पर बिहार में हंगामा मचाने जा रही है, और उसमे इस गाने का समावेश है. फिल्म रिलीज़ से पहले इस गाने ने हंगामा वरपा रखा है. तीन अभिनेता व तीन अभिनेत्रियों के बीच फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करनेवाले रवि किशन फिल्म में नवाब नामक एक नकारात्मक किरदार में नजर आयेंगे। हालांकि इंटरवल के बाद वह सकारात्मक भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म धर्म की नगरी काशी की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें दिखनेवाले सभी दृश्य बनारस के ही हैं। इस फिल्म कि संगीत की बात करें तो इसमें ‘साढ़े तीन बजे मुन्नी ज़रूर मिलना’ ... जैसा मसालेदार आइटम सांग है जो फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही बाजार में धूम मचाया हुआ है। फिल्म के मुख्य कलाकार रवि किशन, राजीव दिनकर, निजाम खान, अक्षरा, महक, नीलिमा, जफर खान, विजय बहल, अशोक सेठ, राजेश तोमर, शिवा वर्मा, राजेश सिंह, अरविंद श्रीवास्तव के अलावा आइटम गर्ल सपना व रूबी सिंह हैं। फिल्म का निर्देशन के.डी., छायांकन फिरोज खान, एक्शन मसूद पटेल, संगीत राजेश-रजनीश व गीत विनय बिहारी के हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर महिपालदास गुप्ता बताते हैं कि इसमें ज़्यादातर कलाकार बनारस के हैं। उन्होंने कहा कि बनारस में फिल्म शूटिंग करने का मुख्य उद्देश्य यहां के उभरते हुए कलाकारों को प्रमोट करना है। फिल्म के आइटम नंबर को लेकर उत्साहित श्री गुप्ता को फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है। तो अभी से तैयार हो जाइये इस साल होली पर ‘प्राण जाई पर वचन न जाई-एक वादा’ का जलवा देखने के लिए और रंगों में सराबोर होने के लिए।